प चम्पारण / प्रतिनिधि
बेतिया के भारतीय बीज भंडार कीटनाशक दवा की दुकान में भीषण आग लग जाने। जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा । कैमीकल जल रहे धुएं से लोगों का दम घुटने लगा जिसकी वजह से रात में ही मुहल्ले को खाली कराया गया। केमिकल की वजह से आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी भी बेहोश हो गए।मालूम हो कि शहर के लालबाजार स्थित भरतीय बीज खाद भंडार प्राइवेट लिमिटेड के बीज भंडार के गोदाम में देर रात आग लग गई। जिसमें भारी मात्रा में कीटनाशक दवाओं को रखा गया था। वहीं गोदाम में लगी दो चारपहिया वाहन और दो बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आग से कारण करोड़ों रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली जिसके बाद चार चार दमकल की गाड़ी सुबह तक आग बुझाने में जुटी रही। वहीं रात को ही आस पास के घर को खाली कराया गया ।क्योंकि किटनाशक के जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी होने लगी। दमकल कर्मियो द्वारा काफी मसक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया गया है ।
Post Views: 153