मां मुंडेश्वरी मंदिर का खुला पट, दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धालु

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

35 दिनो के बाद आज खुला मां मुंडेश्वरी का पट

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले की पंवरा पहाड़ी पर स्थित मां मुंडेश्वरी मंदिर का दरबार श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल जाएगा . श्रद्धालु आज सुबह से मंगला आरती के साथ मां का दर्शन-पूजन कर सकते हैं. जिला प्रशासन व धार्मिक न्यास परिषद ने श्रद्धालुओं से सरकार एवं स्वास्थ्य महकमा द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन करते हुए मंदिर में प्रवेश कर मां की पूजा-अर्चना करने की अपील की गई है.

मंदिर बंद रहने के बाद भी श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंच रहे थे व नीचे में ही पूजा-अर्चना कर लौट जा रहे थे.आज से मां का मंदिर खुल जाने से भक्त अब वहां पहुंचकर आसानी से दर्शन पूजन कर सकेंगे. श्रद्धालु बच्चों का मुंडन व दर्शन के लिए मन्नत माने हुए थे, पर कोरोना के कारण मंदिर बंद रहने से वह भार नहीं उतार सके थे. मंदिर खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी और वह अपनी मन्नत को पूरी कर सकते हैं.बता दें कि 35 दिनों तक मंदिर बंद रहने के कारण वहां के दुकानदारों का रोजगार भी बंद हो गया था. अब मंदिर खुलने के बाद पुन: दुकानदारो कारोबार शुरु हो जाएगा।
















मां मुंडेश्वरी मंदिर का खुला पट, दर्शन के लिए पहुचे श्रद्धालु

error: Content is protected !!