पटना ब्यूरो, पटना।
बिहार के प्रबुद्ध पाठकों की प्रेरणा से दैनिक आर्यावर्त समाचार पत्र अखबार प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द को बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री गोविन्द बिहार के राज्य संपादक बनाए गए हैं। यहां बता दें कि श्री गोविन्द दैनिक आर्यावर्त के उत्तर बिहार के स्थानीय संपादक के साथ ही एक अन्य हिंदी दैनिक के राज्य कार्यकारी संपादक रह चुके हैं। वे न्यूज लेमनचूस के भी अतिथि संपादक हैं। चर्चित अखबार गणादेश के भी श्री गोविन्द कोसी के संपादक हैं।
वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।



























