शुक्रवार,तिथि :चतुर्दशी ,विक्रम संवत 2078,पक्ष :शुक्ल ..आज का पूरा पंचांग जानने के लिए हमारे पंचांग पेज पर विस्तृत पंचांग को जरूर पढ़ें
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशि :इस राशि के जातकों का दिन ठीक रहेगा। आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिलेगे।आज कुछ अच्छे लोगों से भी आपकी मुलाकात होगी जो आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार होंगे। बिजनेस में भी तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी।आप कुछ नये विचारों पर भी काम करेंगे।कुल मिलाकर आज आपका दिन ठीक-ठाक बना रहेगा और आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
वृष राशि :आज आपका दिन काफी अच्छा रहने वाला है।आज आपको बिजनेस के क्षेत्र में बड़े-बड़े लोगों से मिलने में मदद मिलेगी। आपकी तरक्की सुनिश्चित है। नौकरी के क्षेत्र में भी आपको दूसरों से पूरा सहयोग मिलेगा।आपसी समझ आपके दाम्पत्य संबंधों को बेहतर बनाएगी। पारिवारिक जीवन हर तरह से अच्छा रहेगा।सेहत के मामले में भी सब बेहतर रहेगा।
मिथुन राशि :आपका दिन अच्छा रहेगा।आर्थिक स्थिति में प्रगति होगी, साथ ही तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे।आज ऑफिस में आपको उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।एक्स्ट्रा आमदनी होने के आसार नजर आ रहे हैं।आज पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा।आज जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत बनेंगे।
कर्क राशि :आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है।आज पहले से चली आ रही कोई पारिवारिक समस्या का समाधान निकलेगा।आज आप फीजूल की बहस से बचने की कोशिश करें, साथ ही आज जीवनसाथी के साथ भी बातचीत में थोड़ी नरमी रखें।आज आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा।लवमेट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है।
सिंह राशि :आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।इस राशि के जो लोग आर्किटेक्ट के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन प्रगति देने वाला है।आज जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है।विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा।लवमेट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा।

कन्या राशि :आज आपका दिन आपके फेवर में रहने वाला है।आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान अपनी तरफ खींचेगा।इस राशि के जो लोग सेल्स मार्केटिंग से जुड़े हैं उन्हें आज उन्नति के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे।ऑफिस में आज सीनियर्स आपके काम से प्रभावित होकर आपको कोई तोहफा दे सकते हैं।कुल मिलाकर आज आपका दिन ठीक रहने वाला है।



























