किशनगंज: पौआखाली के बाद ठाकुरगंज प्रखंड के चुरलीहाट में स्थापित होगा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 04 पंचायतों के करीब 50 हजार की आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य सम्बंधी लाभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रणविजय/ किशनगंज

पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और पश्चिमबंगाल की सीमाओं से सटे ठाकुरगंज प्रखंड के चुरलीहाट में नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यानी एपीएचसी के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। एपीएचसी के स्थापित होने के बाद प्रखण्ड के पूर्वोत्तर सीमांत में स्थित चार पंचायतों क्रमशः बेसरबाटी, भातगांव, पथरिया एवम् कुकुरबाघी व उसके आसपास के इलाके में बसने वाले करीब 50 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सम्बंधी लाभ मिलेगा। गौरतलब हो कि इस इलाके में वर्षो पूर्व से एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग होती रही है।

किन्तु एक लम्बे अरसे के उपरांत स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशालोक में जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के अध्यक्ष डॉ आदित्य प्रकाश ने एपीएचसी स्थापना हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिनसे इलाके के लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। बताया जा रहा है कि चुरलीहाट में पूर्व से चिन्हित भूभाग पर एपीएचसी स्थापना हेतु आधारभूत संरचना के निर्माण सम्बंधी प्रक्रिया जल्द प्रारंभ हो जाएगी। चुरलीहाट में एपीएचसी के निर्माण होने के बाद हजारों की आबादी को स्वास्थ्य सम्बंधी मामलों में सीएचसी एवम् पीएचसी ठाकुरगंज पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।

इलाके के लोगों को डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ के अलावे जरूरी दवाइयाँ सहित गर्भवती महिलाओं को प्रसव कार्य की सुविधा एपीएचसी में ही मिलने लगेगी। ज्ञात हो कि पुरे ठाकुरगंज प्रखंड में अबतक पौआखाली नगर पंचायत में ही एकमात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित है किन्तु चुरलीहाट में इसके स्थापना के बाद एपीएचसी की संख्या बढ़कर पुरे प्रखंड में 02 हो जाएगी।









किशनगंज: पौआखाली के बाद ठाकुरगंज प्रखंड के चुरलीहाट में स्थापित होगा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 04 पंचायतों के करीब 50 हजार की आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य सम्बंधी लाभ