फारबिसगंज :जाप छात्र परिषद ने पार्ट वन छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

शनिवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता रमण झा के नेतृत्व में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में पार्ट वन छात्रों के मैरिट लिस्ट में नाम नही आने के कारण जम कर हंगामा किया।


मौके पर छात्र नेता रमण झा ने कहासीमांचल के हजारों छात्र 500 रुपिया के फीस भर के भी नामंकन से वंचित रह गए।पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा चौथा मैरिट लिस्ट जारी कर दिए लेकिन अभी भी हजारों छात्र छात्राए नामांकन से वंचित हैं। कितने अंक वालो का नामांकन लिया गया ये यूनिवर्सिटी अभी तक क्लीयर नहीं कर रही है क्यों। जिन छात्रों का 70प्रतिशत अंक है,वैसे छात्र भी नामंकन से वंचित हैं।


इसीलिए यूनिवर्सिटी कालेज प्रशासन निष्पक्षता लाये एवं सार्वजनिक रूप से बताए की कितने अंक वालो का नामंकन लिया गया और किस कटेगरी में कितने अंक वालो छात्रों का मेरिट बना। और पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत किस कॉलेज में कितने सीट भरी गई ,कितने खाली हैं, जिन छात्रों का नामंकन नहीं लिया गया ,उनका कारण बताए यूनिवर्सिटी। रमण झा ने कहा एक तरफ सरकार कह रही है, शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जा रहा। वही दूसरी ओर छात्र छात्राए स्नातक डिग्री प्राप्त करने के लिए दो साल से कॉलेज का चक्कर लगा रहा है। क्या यही शिक्षा नीति है।मौके पर छात्र नेता राहुल झा, सुमित आनंद, शाश्वत मिश्रा, मनीष कुमार,राजा यादव, भुवन कुमार, सुनील मंडल, चंदन कुमार, मो शाहिद, सुनील मंडल, अमित युवराज, मोनू कुमार,श्याम महतो,गुरुदेव, पंकज, मो इन्जार आदि मौजूद रहे।









फारबिसगंज :जाप छात्र परिषद ने पार्ट वन छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए दिया धरना