फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
भरगामा वीर नगर चर्चित मामला छह साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म मामले में आरोपी मोहम्मद मेजर को फांसी की सजा मिलने पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने अपने समर्थकों के साथ दो नंबर वार्ड बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में बैठक के दौरान खुशी जाहिर की ओर न्यायालय को बधाई देते हुए कहा अररिया न्यायालय द्वारा स्पीडी ट्रायल चलाकर जिस तरीके से देरी किए बिना आरोपी को सजा दिए हैं ।अगर भारत के सभी राज्यों के द्वारा रेपपिस्टों को इसी तरह से जल्दबाजी में सजा देने का कार्य प्रारंभ कर दे तो फिर कभी भी इस तरह की घटना का दोबारा पुनरावृति नहीं होगी ।
श्री सोनी ने कहा वीर नगर पश्चिम क्षेत्र में दहशत का दूसरा नाम मोहम्मद मेजर था ।महिलाएं डर से इनके बगल से नहीं गुजरती थी दिनदहाड़े महिलाएं एवं लड़कियों को उठा ले जाता था और लोग मुक दर्शक बने रहते थे ।उन्होंने कहा अगर फिर कोई दूसरा मोहम्मद मेजर बनने का कोशिश करेगा तो उनका भी यही अंजाम होगा । श्री सोनी ने कहा मैं सरकार से मांग करता हूं ऐसे घिनौना हरकत करने वाले आरोपियों को ना कांधे नसीब हो और ना जमीन इसके लिए मोहम्मद मेजर को फांसी देकर उनके मृत शरीर को चील और कौवे के सामने फेंक दिया जाए ताकि नोच नोच कर खाए ।
Post Views: 153