नवादा /रामजी प्रसाद
डीएम यशपाल मीणा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट में मेगा पुरस्कार का वितरण किया। मेगा पुरस्कार वितरण के साथ 05 सप्ताह से चलाये गए लक्की ड्राॅ, जिसका शुभारम्भ 27 नवम्बर 2021 को किया गया था और 31 दिसम्बर 2021 तक आयोजित की गयी। मेगा पुरस्कार वितरण जिला में 492 सान्त्वना पुरस्कार और 56 लोगों को बम्पर पुरस्कार दिया गया था जो जिले के विभिन्न प्रखंडों के विजेता थे।
आज इन्हीं पुरस्कार पाने वालो में से तीन लोगों को मेगा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिन्हें आज जिलाधिकारी श्री यश पाल मीणा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में 80 सेंटीमीटर का अत्याधुनिक एल ई डी टीवी पुरस्कार के रूप में श्रीमती पुष्पा देवी अकबरपुर, श्री प्रमोद यादव हिसुआ और श्री मनोज साव मेसकौर को प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं से टीकाकरण के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया और कहा कि आपको अपने-अपने पंचायतों के नोडल बनाया गया है ।जहां शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी वांछित व्यक्तियों को आगे लायें। जिलाधिकारी ने केयर इंडिया के प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि सभी 548 पुरस्कार विजेताओं को पंचायतों के नोडल बनायें और इन्हीं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। मेगा पुरस्कार प्राप्त करने वाले तीनों व्यक्यिों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायतों में शत प्रतिशत टीका लगवाए ।