पटना के राजेन्द्र नगर में छात्रों ने किया जमकर बवाल
बक्सर स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़,यात्री परेशान
पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रदर्शन के बाद
5 ट्रेनें रद्द, 3 डायवर्ट, 2 शॉर्ट ट्रेनें टर्मिनेट,पुलिस ने 4 छात्रों को किया गिरफ्तार
बिहार /एजेंसी
आरा रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब हजारों की संख्या में छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर अपनी मांगों को लेकर भारत सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित छात्र रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में बदलाव के साथ कई मांगों को लेकर आरा रेलवे ट्रैक पर उतर कर पूरी तरह रेलवे परिचालन को बाधित कर दिया। छात्रों की इस हंगामे से अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेन खड़ी रही। वही आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, RPF और नवादा थाना की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच छात्रों को सहझने में जुटे रहे । आक्रोशित छात्रों का कहना है कि रेलवे ग्रुप डी के परीक्षा में बदलाव किया गया है।
छात्र ने बताया कि फरवरी 2019 को फार्म भरा गया था, रेलवे के तरफ से सितम्बर 2019 में परीक्षा को कराने की बात कही गयी थी। लेकिन निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं लिया गया। डिपार्टमेंट ने दिसम्बर 2021 में बोला था कि CBT की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगा। लेकिन अचानक रेलवे के तरफ से आज नोटिस जारी किया गया कि ग्रुप डी का परीक्षा एक (CBT) नही बल्कि दो परीक्षा (CBT) का टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया ,यह निर्णय छात्र हित में नही है। छात्रों ने कहा कि हमलोग एक परीक्षा की तैयारी किये थे लेकिन इस निर्णय से हमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस एग्जाम में पहले ही देरी हो गयी है। अब दो परीक्षा होने से और दो तीन साल लग जाएंगे। दूसरे छात्र दीपक ने कहा कि NTPC की परीक्षा दिसम्बर 2020 से अप्रैल 21 हुआ था,बोर्ड ने कहा था कि PT परीक्षा का रिजल्ट 20 गुना ज्यादा देंगे,नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड अपने वादे पर खड़ा नही उतरे। छात्रों की मांग है कि ग्रुप डी की नोटिफिकेशन को वापस और NTPC रिजल्ट को पुनः (रिवाइज) रिजल्ट जारी करें ।
प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक परीक्षार्थियों का घंटों कब्जा रहा। परीक्षार्थी बवाल काटते रहे और रेल पुलिस व प्रशासन से लेकर जिला पुलिस व प्रशासन तक के अधिकारी बेबस नजर आये। अधिकारी बल प्रयोग के बदले बातचीत से नाराज परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास करते रहे पर वे किसी की कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। वे नये सिरे से रिजल्ट जारी करने और ग्रुप डी के नये नोटिफिकेशन को वापस लेने की मांग करते हुए अड़े थे। वे लगातार हो-हल्ला व हंगामा कर रहे थे। छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें कैंसिल कर दी गयीं तो कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया। इससे रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इनमें लंबी दूरी से लेकर स्थानीय यात्री शामिल रहे। करीब तीन घंटे बाद साढ़े आठ बजे अगिआंव विधायक मनोज मंजिल और आरा सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ट्रैक पर बैठ विद्यार्थियों से वार्ता करते रहे।
एनटीपीसी के जारी रिजल्ट को ले परीक्षार्थियों में पहले से गुस्सा है। परीक्षार्थियों के समर्थन में कई दिनों से कुछ संगठन भी प्रदर्शन कर चुके हैं। इधर, सोमवार की शाम सिकंदराबाद एक्सप्रेस के गुजरते ही छात्रों का हुजूम आरा स्टेशन पर उमड़ पड़ा। अचानक ही छात्र स्टेशन पहुंच गये और ट्रैक को जाम कर दिया। हजारों की संख्या में छात्र स्टेशन पर जमा हो गये थे। इनमें सैकड़ों वैसे छात्र थे, जो जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज और रमना मैदान में बैठ कर नौकरी के लिए ग्रुप डिस्कशन करते हैं। अचानक हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने ट्रैक पर उतर कर परिचालन बाधित कर दिया गया। छात्रों की बड़ी संख्या होने से जीआरपी और आरपीएफ की एक न चली। हालांकि किसी तरह का उपद्रव न हो और क्षति न पहुंचे, इसके लिए भोजपुर पुलिस के सैकड़ों जवानों को आरा स्टेशन पर बुला लिया गया था।अधिकारियो का कहना है की छात्रों को कोई गुमराह कर रहा है ।बता दे कि इससे पहले पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर छात्रों ने जम कर उपद्रव मचाया जिससे कई ट्रेनें रद्द हो गई है वहीं कई के मार्ग को परिवर्तित किया गया है ।
Post Views: 141