किशनगंज : कोरोना और ठंड की वजह से मंदी की मार झेल रहे हैं दुकानदार,बढ़ी निराशा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ती शीतलहर और कनकनी के कारण ठंड में काफी वृद्धि हुई है ,जिसके वजह से लोगों के साथ साथ मवेशियों में भी काफी परेशानियां देखी जा रही हैं। एक तो विगत दो सालों से कोरोना कि पहली ,दूसरी और अब तीसरी लहर की मार जनता को झेलनी पड़ रही है । साथ ही कॉविड-19 के तीसरी लहर को ध्यान में रख कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के वजह भी लोग भीड़- भाड़ वाले इलाके में जाने से बच रहे है ।

दूसरा ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है,और जिससे प्रखंड के मुख्य बाजारों जैसे फुलवरिया , मटियारी और झाला में ग्राहकों की संख्या में कमी आ रही है ।

व्यापारी और दुकानदार की स्थिति भी बहुत ही निराशाजनक है ,प्रखंड के मुख्य बाजार फुलवरिया के साइकिल दुकानदार सहजादा अंसारी का कहना है कि ग्राहकों कि संख्या में कमी के कारण उनके सायकिल के पार्टस की बिक्री नहीं हो पा रही है ,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही बर्तन दुकानदार संजय साह का भी यही कहना है कि पिछले कई दिनों से पड़ रहें कड़ाके के ठंड और साथ ही कोरोना के तीसरी लहर के वजह से भी उनकी दुकानों कि सामने बर्तन आदि की बिक्री नहीं होने के वजह से वें लोग काफी परेशान और निराश है। ऐसी ही स्थिति बाकी अन्य दुकानदारों की भी है।














[the_ad id="71031"]

किशनगंज : कोरोना और ठंड की वजह से मंदी की मार झेल रहे हैं दुकानदार,बढ़ी निराशा

error: Content is protected !!