विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


शनिवार के दिन बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर चौक स्थित जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम के आवाश में प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरिहर पासवान की अध्यक्षता में जदयू के सभी पंचायत अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष एवम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा किया एवम पार्टी का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू में जोड़ने की बात कही।

एव कहा कि आमजनो को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे विकाश सम्बन्धी कार्यों की भी जानकारी दे ताकि लोग जागरूक हो सकें और सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले सकें।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम,जिला उपाध्यक्ष विजय झा,जदयू नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा, नगर सचिव देवाशीष चटर्जी, पार्टी कार्यकर्ता नजरुल इस्लाम,रोहित सिन्हा,नरेंद्र बसाक,रंजीत कुमार, राहुल कुमार मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक