पटना/डेस्क
बिहार स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक राज्य के अलग अलग जिलों में कुल 1,98,385 सैम्पल की जांच हुई है।वहीं अबतक कुल 6930 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 1871 है जिनका उपचार राज्य के अलग अलग जिलों में चल रहा है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक 248 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों कि संख्या बढ़ कर 8859 पहुंच चुकी है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78 है और पिछले 24 घंटे में 261 लोग बीमारी से ठीक हुए है वहीं अभी तक बीमारी से 58 लोगो की जान गई है ।बिहार के पूर्णिया में 30,अररिया में 15,कटिहार में 41,किशनगंज में 31 एवं पटना में सर्वाधिक 252 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है ।


Post Views: 141