राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया सोनिया गांधी जबाव दे – जे पी नड्डा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सोनिया गांधी ने देश के साथ विश्वासघात किया

देश / डेस्क

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने शुक्रवार को सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा किमैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल प्रश्नों से बचने का प्रयास न करें।

भारत की फौज देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है साथ ही कहा कि 130 करोड़ देश जानना चाहता है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्वास के साथ विश्वाश घात किया है ।

वहीं कहा पीएम नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है, उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया?हमारे देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है

श्री नड्डा ने कहा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिटर कौन है?ठाकुर वैद्यनाथन एंड अय्यर कंपनी ऑडिटर थी। रामेश्वर ठाकुर इसके फाउंडर थे। वो राज्य सभा के सांसद थे और 4 राज्यों के राज्यपाल रहे। कई दशकों तक उसके ऑडिटर रहे ।

देश जानना चाहता है कि ऐसे लोगों ऑडिटर बनाकर क्या सरकार करना चाह रही थी।पीएम नेशनल रिलीफ फंड में एक ट्रस्टी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष भी है । श्री नड्डा ने सोनिया गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि मेहुल चौकसी ने क्यो राजीव गांधी फाउंडेशन को रुपए दिए ।श्री नड्डा की निशाने पर पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी रहे और उन्होंने कहा कि लोगों के रुपए कि हुई इस लूट पर उनका जबाव क्या है

मालूम हो कि प्रधान मंत्री राहत फंड और मेहुल चौकसी से राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले रुपए के बाद कांग्रेस पार्टी अपने ही बिछाए जाल में फस चुकी है अब देखना दिलचस्प होगा कि केंद्र सरकार इसपर आगे क्या करवाई करती है।

राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया सोनिया गांधी जबाव दे – जे पी नड्डा