नवादा: शिक्षा मंत्री बिहार की अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

शिक्षा मंत्री बिहार की अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन काउन्सिलिंग के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी ।जिसमें श्री यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।


शिक्षा मंत्री बिहार श्री विजय कुमार चैधरी की अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन से संबंधित दिनांक 17 जनवरी 2022 से 28 जनवरी 2022 तक होने वाली काउन्सलिंग के संबंध में जिलाधिकारी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य श्री सचिव संजय कुमार भी इस विडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुए। बैठक में निर्देश दिया गया कि तृतीय चरण के शिक्षक नियोजन से संबंधित काउन्सिलिंग 17 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक होगी जिसमें पूर्ण पारदर्शिता के साथ शिक्षक नियोजन का कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विडियोग्राफी के माध्यम से निष्पक्षता पूर्वक शिक्षक नियोजन काउन्सिलिंग को सरकार के कोविड गाईड लाइन का अनुपालन करते हुए करेंगे। इसमें अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन जिले के एनआईसी के बेव पोर्टल पर कउन्सिलिंग की तिथि से एक सप्ताह पहले अपलोड कर देना है। किसी भी नियोजन इकाई के द्वारा अनियमितता नहीं हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।














[the_ad id="71031"]

नवादा: शिक्षा मंत्री बिहार की अध्यक्षता में शिक्षक नियोजन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित

error: Content is protected !!