राजेश दुबे
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा के पूर्व वरिष्ट नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एनडीए कि मुसीबत बढ़ा दी है ।शनिवार को पटना में पत्रकार वार्ता कर श्री सिन्हा ने आगामी विधान सभा चुनाव में एनडीए की मुसीबत बढ़ाने वाले है ।
श्री सिन्हा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मैं बेहतर बिहार बनाओ अभियान चलाने जा रहा हूं साथ ही कहा कि हम लोग एक नई शक्ति पैदा करना चाहते हैं’
‘मगर भविष्य बताएगा यह थर्ड फ्रंट है या फर्स्ट”हम बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे”मौजूदा सरकार की वजह से बिहार में बदहाली है’ ।श्री सिन्हा ने कहा कि वर्चुअल रैली की इजाजत देने पर मैं चुनाव आयोग के फैसले का विरोध करूंगा ।
पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दाम पर भी श्री सिन्हा ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा किभारत के लोगों को परेशान किया जा रहा है तेल पर अधिक कीमत वसूलना मुनाफाखोरी है साथ ही बिहार की बदहाली के लिए बीजेपी जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सभी प्रदेशों में सबसे गरीब प्रदेश है 40 लाख लोग परदेस काम करने जाते हैं’देश में सबसे अंतिम पायदान पर है बिहार’शिक्षा की हालात भी काफी चिंताजनक है’। श्री सिन्हा के घोषणा के बाद बिहार में एनडीए कि मुसीबत बढ़ सकती है ऐसा राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है ।