किशनगंज/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में दामलबाड़ी पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत क्रयाये जा रहे कार्यो में बड़े पैमाने पर अनियमित बरते जाने की बात सामने आया है।जानकारी अनुसार दामलबाड़ी पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण हो या पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे सभी नियमों को ताख पर रखकर कराया जा रहा है। किसी भी वार्ड में यदि अधिकारियों से जांच कराई जाय तो सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
सात निश्चय योजना के तहत कराई गई कार्य मे गुणवत्ता पर ध्यान रखा गया न ही प्राकलन के तहत कार्य क्रयाये गए है। इसी कड़ी के तहत वार्ड संख्या नो बाँसबाड़ी में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराये गए हैं।यहाँ भी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है। ग्रामीणों ने बताया की 415 फिट सड़क निर्माण तीन लाख रुपये की लागत से कराई गई सड़क निर्माण कराये जाने के कुछ ही दिन में सड़क का किनारा टूट रहा है। सड़क कंही चार इंच तो कंही 2 इंच मोटाई ढलाई कराई गई हैं। जो प्राकलन के मानक से कम है। यही कारण है कि सभी योजनाओं में निर्माण स्थल पर कार्य पूर्ण होने के कुछ दिन बाद ही प्राकलन पट लगाई जाती है। ग्रामीणों जिला पदाधिकारी से दामलबाड़ी के विकास योजनाओं की जांच कराए जाने की मांग की है।