मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से वृद्धजनों का परिवार में बढ़ेगा सम्मान – सीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क/विजय कुमार साहा

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सरकार पेंशन दे रही है। बिहार में बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनकी आर्थिक व्यवस्था अच्छी नहीं है उम्र के इस पड़ाव में वह काम करने में सक्षम नहीं हैं। रोजमर्रा के खर्चे चलाने के लिए भी उन्हें आश्रित रहना पड़ता है। ऐसे में वृद्ध नागरिकों को आर्थिक मदद के इरादे से इस योजना की शुरुआत की गई ।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को भुगतान किया जा रहा है । बिहार सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है । विधवा पेंशन, दिव्यांगजनों को पेंशन जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है 60 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धजनों चाहे स्त्री हो या पुरुष जिन्हें केंद्र या राज्य सरकार से कोई वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त नहीं हो रहा है, उन्हें इसका लाभ देने की योजना बनाई और इसे लागू किया गया है। इस योजना के द्वारा वृद्धजनों का अपने परिवार में सम्मान बढ़ा और उनकी कुछ जरूरतें भी पूरी हो रही है। बिहार सरकार के द्वारा प्रखंड स्तर के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दे रहें है ताकि अधिक से अधिक संख्या में आवेदन भरे जा सकें। इसे लोक सेवा केंद्र और ऑनलाइन माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से वृद्धजनों का परिवार में बढ़ेगा सम्मान – सीएम