बक्सर /प्रतिनिधि
राज्य व जिले में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन का ख़तरा लगातार बढ़ रहा है। जिले में कुल 65 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से दो लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं एक्टिव मामलो की संख्या अभी 63 है। इसी बीच एक बड़ी खबर जिले से आ रही है। जिसके अनुसार बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अभी अन्य लोगों के रिपोर्ट आने बाकी हैं।
ओमिक्रोन धीरे-धीरे अपना पैर पसारते हुए अब आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर चुका है। लेकिन अभी भी लोग स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसके कारण आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। बाजार-हाट व अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पूर्व की भांति ही लोगों का जमावड़ा लग रहा है। लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में प्रशासनिक अधिकारियों के पशीने छूट रहे हैं।
पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी होम कोरन्टीन हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ ने बताया कि जिलाधिकारी को कोरोना संबंधी गंभीर लक्षण नहीं है। इसलिए उन्हें होम कोरन्टीन किया गया है। वहीं उनके कार्यालय और आवास पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके साथ ही उनके संपर्क में है अन्य लोगों का भी जांच किया जा रहा है।