प्रस्तावित योजनाओ का प्राक्कलन यथाशीघ्र तैयार करने का दिया गया निर्देश
किशनगंज/संवादाता
शुक्रवार को डॉ० आदित्य प्रकाश जिला पदाधिकारी किशनगंज द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक की कार्य योजना तैयार करने हेतु बैठक आहूत की गई साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे प्रखंडों यथा ठाकुरगंज, दिघलबैंक तथा टेढ़ागाछ के बीडीओ तथा अंचलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में मौजूद स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंताओं को भी प्रस्तावित योजनाओं का प्राक्कलन यथाशीघ्र तैयार करने का निदेश दिया गया। अपर समाहर्ता किशनगंज तथा जिला योजना पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।
Post Views: 186