किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 स्थित चैनपुर से देवरी जाने वाली कच्ची सड़क जलजमाव के कारण कीचड़मय हो गई है।जिससे अवाम को आवाजाही में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि यह सड़क यहां के दर्जनों गाँव वासियों के लिए मुख्य सड़क है,जो कलियागंज,पलासी,टेढ़ागाछ जाने वाली सड़क से जोड़ती है।यहां की हजारों की आबादी इस सड़क के नहीं बनने से आवागमन की समस्या से जूझ रहें हैं।
लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण यह सड़क उपेक्षित है।ज्ञात हो विगत चार वर्षों से यह कच्ची सड़क निर्माण का बांट जोह रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया वे मुखिया,पंचायत समिति सदस्य से बार बार मिलकर मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य करने की गुहार लगाई।लेकिन किसी ने सड़क निर्माण कार्य पर ध्यान नहीं दिया।सड़क पर जलजमाव रहने के कारण कीचड़मय होने से अवाम को इस होकर आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है।