लगातार बारिश से बड़े पैमाने पर हो रहा कटाव ।ग्रामीण परेशान
किशनगंज/विजय कुमार साहा
टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र में रुक रुक कर कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदियों का जल स्तर में वृद्धि हो गई है।रेतुआ,कनकई एवं कोल नदी में अत्यधिक पानी बढ़ने से आधा दर्जन से अधिक नदी घाटों पर नाव का परिचालन ठप हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेतुआ नदी में खनियांबाद, लोधाबाड़ी,खुरखुडिया,खजूरबाड़ी,सुहिया,उत्तरवाहिनी घाटों में नाव का परिचालन ठप है।वही कनकई एवं कोल नदी में भी उफान रहने से आवगमन बाधित है।मटियारी,भेलागुड़ी आदि घाटों में दिन भर में दो तीन बार ही नाव चलाया जाता है।

इधर अधिक बारिश होने को लेकर प्रशासन द्वारा भी सभी नाविक को शतर्क कर दिया गया है।नदियों में तेजी से बढ़ते जल स्तर के कारण नदियों के आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।नदियों के जल स्तर में वृद्धि होने से हवाकोल,सुहिया,मालीटोला आदि गाँव कटाव के चपेट में है।