सभी का आरटी पीसीआर रिपोर्ट आना अभी बाकी
नवादा /रामजी प्रसाद
गोविंदपुर में लगातार इन 2 दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आंकड़ा लगातार बढ़ती जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में बुधवार को कोविड एंटीजन जांच के बाद 4 मरीज कोविड के पाए गए थे जिसमें 2 स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित थे. वहीं गुरुवार को पुनः चार कोरोना पॉजेटिव मरीज पाया गया।
लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार एवं अन्य के द्वारा कोरोना जांच के बाद फिर 2 स्वास्थ्य कर्मी और दो अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उन सभी में कोविड का कुछ खास लक्षण नहीं पाए जाने पर होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया गया है जो कुल मिलाकर गोविंदपुर में अब तक 8 लोग कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. नोडल पदाधिकारी एवं बीएचएम ने बताया कि एंटीजन कीट के माध्यम से जांच के दरमियान दो दिन मे 8 लोग जो पॉजिटिव हुए हैं उन सभी लोगों का आरटी पीसीआर जांच आना अभी बाकी है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर परिसर में कोविड मरीजों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाया गया है जो सभी सुख सुविधाओं से लैस है. इस कोविड वार्ड में 12 बेड, आठ ऑक्सीजन सिलेंडर, 9 कंसंट्रेटर के साथ-साथ सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध है. वैसे लोग जिनमें जांच के बाद कोविड का लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है वैसे लोगों को होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया जा रहा है और उसके मोबाइल नंबर से हमेशा संपर्क बना रहता है यदि किसी चीज की जरूरत पढ़ने पर उसे तुरंत ससमय पूर्ति किया जाएगा. ज्यादा परेशानी होने पर स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड सेंटर में उसे रखकर उसका भरपूर इलाज किया जाएगा ।
Post Views: 139