कोरोना के 1 लाख 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले,Omicron मरीजों की संख्या भी 3 हजार के पार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


देश /डेस्क 

देश में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।मालूम हो कि बीते  24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मरीज मिले है। जबकि, 30,836 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो चुकी है ।वहीं कुल मामलो की संख्या  3,52,26,386 है ।जिसमें कुल रिकवरी की संख्या  3,43,71,845 है ।






महामारी से देश में अभी तक 4,83,178 लोगो की मौत हुई है ।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया कि अभी तक 1,49,66,81,156 लोगो को टीका लगाया गया है ।वहीं omicron मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं।









कोरोना के 1 लाख 17 हजार से अधिक नए मरीज मिले,Omicron मरीजों की संख्या भी 3 हजार के पार 

error: Content is protected !!