देश ! कांग्रेस भाजपा आमने सामने । चंदा मामले में कांग्रेस नेताओं पर हो सकता है मुकदमा ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चीन और पीएम राहत फंड से राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले रुपए पर घिरी कांग्रेस पार्टी

जदयू नेता ने जांच की मांग की

राजेश दुबे


गलवान घाटी में हुए भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद से ही कांग्रेस पार्टी के नेता केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे है । कभी राहुल गांधी द्वारा तंज कसा जा रहा है तो कभी प्रियंका और सोनिया गांधी द्वारा ।निशाना साधने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी केंद्र सरकार और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश कर चुके है । शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जिस धरती पर वे (सैनिक) शहीद हुए वो भारत की धरती है, हमारी मां है। आप उस धरती को चीन को नहीं सौंप सकते, हम ये होने नहीं देंगे। ये देश जानना चाहता है कि हमारी इस धरती में चीन की सेना को आने की इजाजत किसने दी । साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री चीन के नेताओं के साथ दोस्ती बरत रहे थे तो कैसे समझौते हुए,कौन सी बातचीत हुई जिसने आज चीन को ये हिम्मत दे दी कि वे हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर पाएं। देश की जनता जानना चाहती है कि हमारे सैनिकों को आपने निहत्थे चीन की सेना का सामना करने क्यों भेजा ।


दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वीडियो जारी कर लद्दाख मामले पर पीएम को घेरने की कोशिश की है ।वीडियो में राहुल ने कहा है कि कुछ दिन पहले प्रधान मंत्री जी ने कहा था कि एक इंच भी जमीन नहीं गई है । लेकिन हमें पता चला है कि चाइना ने तीन जगह पर जमीन कब्जा किया है ।राहुल गांधी ने कहा कि यह देश सच जानना चाहता है ।


कांग्रेस के बढ़ते हमले के बाद अब भाजपा भी आक्रमक हो गई है और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस तरह कांग्रेस सरकार में पीएम राहत फंड और चीन से रुपए मिले उसपर तंज कसते हुए कहा कि पीएम राहत फंड संकट में फंसे लोगो की मदद करने के लिए बनाया गया था ।लेकिन सोनिया गांधी जो कि इस संस्था की चेयरपर्सन थी उन्होंने नैतिकता को ताक पर रख कर इसका बेजा फायदा उठाया है ।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को सरकार से अधिक चीन पर भरोसा है साथ ही कहा कि जब डोकलाम में विवाद चल रहा था तो राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ डिनर कर रहे थे ।

वहीं आज सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि चीन ने कोई अतिक्रमण नहीं किया, लेकिन दूसरी तरफ रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय बातचीत कर रहे हैं ।


पूरे मामले पर अब बीजेपी को जदयू का भी साथ मिल रहा है और जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने बहुत बड़ा देश हित का संगठन हैं ये “ राजीव गांधी फ़ाउंडेशन “ जहाँ PM  relief फंड भी पैसा देता हैं और तो और “चीनी सरकार “ भी 90 लाख रुपया देती हैं और सोने पे सुहागा तब हैं जब “ ज़ाकिर नायक “ भगोड़ा वो भी 50 लाख दे देता हैं !!!! ऐसे ऐसे देश  कल्याण के  संगठनों के कारण भारत चला । डॉ अजय आलोक ने पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड के जांच की मांग कर दी है और कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम रिलीफ फंड की भी जांच होनी चाहिए ।चीन विवाद के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की उसमे अब खुद कांग्रेस पार्टी ही फंसती नजर आ रही है ।अब देखना है कि तथ्यों के उजागर होने के बाद सरकार क्या करवाई करती है ।

देश ! कांग्रेस भाजपा आमने सामने । चंदा मामले में कांग्रेस नेताओं पर हो सकता है मुकदमा ?