किशनगंज :पीएम की सुरक्षा में चूक से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का किया पुतला दहन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक के मामले ने तूल पकड़ लिया है । इससे नाराज बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक पर आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की ।

कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, सोनिया, राहुल हाय हाय चन्नी सरकार को बर्खास्त करो आदि नारों का उदघोष करते हुए पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से आक्रोशित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को देर संध्या अपने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत स्थानीय गांधी चौक पर जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक की अगुवाई में पुतला फूंका ओर जमकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।






पुतला दहन में उपस्तिथ भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इरादतन हत्यारी पार्टी है। जिसने ओछी राजनीतिक मानसिकता का परिचय दिया है पंजाब की सरकार ने ना सिर्फ विकास पुरुष पीएम मोदी के सुरक्षा से समझौता किया। बल्कि विकास का रास्ता रोकने की शर्मनाक कोशिश हुई, ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और निंदनीय है।

नेताओ ने कहा कि पाकिस्तान, खालिस्तान और सोनिया गांधी की मिलीभगत से देश के प्रधान सेवक की हत्या करने का साजिश थी। यही कारण है कि सुरक्षा में सेंधमारी के समय मुख्यमंत्री द्वारा कॉल रिसीव नही करना, पीएम के साथ राज्य के प्रमुख अधिकारियों का नही चलना राहुल गांधी का विदेश में गुप्त मीटिंग करना, देश के सामने कांग्रेस भ्रष्टाचार का पोल खोलती है।मौके पर उपस्तिथ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है ।इस दौरान विक्की राय,मनीष सिंहा नगर महामंत्री अरविंद मंडल नगर महामंत्री अरविंद मंडल नगर अध्यक्ष राहुल साहा, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, आईटी सेल संयोजक मनोज सिंह, मयंक सिंह, प्रकाश ठाकुर, भानु सिंह ,पप्पू चौहान ,विशाल ,राजू रवि ,संतोष, विक्रम और भी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।














किशनगंज :पीएम की सुरक्षा में चूक से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का किया पुतला दहन

error: Content is protected !!