कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले पांच ऑटो से 40,500 वसूला गया जुर्माना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीटीओ रामबाबू के नेतृत्व में सदर थाने के समीप चलाया गया जांच अभियान

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले पांच ऑटो को जप्त करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई है।सदर थाने के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर पांच ऑटो को जप्त करते हुए 40,500 जुर्माना वसूल किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सरकार की ओर से कोरोना प्रभाव के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सवारी वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाना है। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा यात्रियों को मास्क पहन ने के लिए विभाग की ओर से जागरूक भी किया जा रहा है।

सभी बस स्टैंड में नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी बस मालिकों को भी करो ना नियमों का पालन करते हुए बस का संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला परिवहन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सवारी वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

















कोरोना नियमों का पालन नहीं करने वाले पांच ऑटो से 40,500 वसूला गया जुर्माना

error: Content is protected !!