हिंदू जागरण मंच ने किया था अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाने का लोगों से आव्हान
नवादा /रामजी प्रसाद /अरविंद कुमार
काशीचक में नव वर्ष के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मठ मंदिरों सहित वैदियक पर्वत में जश्न मनाने वाले युवाओं का जमावड़ा लगा रहा । कोरोना को लेकर पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा पार्क और पिकनिक स्पॉट बंद रखने के कारण लोगों का झुकाव मठ मंदिरों के साथ पहाड़,जंगल झार के साथ खाली पड़े मैदानों में नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने वाले युवाओं का झुकाव बढ़ गई है ।
प्रखंड के मां चंडीका मंदिर चंडीनावां , सूर्य मंदिर लालबिगहा, वैदियक पर्वत पार्वती, सहित अन्य धार्मिक स्थलों में युवा नव वर्ष मनाने के लिए युवा पहुंचे ।इस मौके पर पूजा-अर्चना तथा मत्था टेकने के बाद अलग अलग जगहों पर खीर पुरी सब्जी बनाकर खाकर लोगों ने पिकनिक मनाया । हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया था और कहा था कि ज्यादा जरूरी समझते हैं तो मंदिर में पूजा अर्चना कर सादगी के साथ मनाएं ।
Post Views: 162