मृतकों के आश्रितों को 4 लाख अनुदान देने का सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश
बिहार /डेस्क
बिहार में आज वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई है जबकि काफी लोग झुलस गए हैं। इनमें से केवल पूर्व बिहार में 22 तथा उत्तर बिहार में 23 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई है। मौत का यह आंकड़ा देर रात तक बढ़ भी सकता है। इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज काफी तेज बारिश हुई और आंधी-तूफान भी आया।
मौसम विभाग ने पहले ही आज और कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।कोसी और सीमांचल में गुरुवार दोपहर को झमाझम बारिश के दौरान बिजली गिरने सेे 22 लोगों की मौत हो गई।
भागलपुर में पांच, बांका में चार, जमुई में एक, खगडिय़ा में एक, किशनगंज में एक, अररिया में एक, पूर्णिया में पांच, सुपौल में दो, सहरसा में एक और मधेपुरा में एक व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई ।जबकि पश्चिम चंपारण के दो, पूर्वी चंपारण के छह, मधुबनी के आठ, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा के दो -दो और शिवहर के एक हैं ।
वहीं, झुलसे लोगों में पश्चिम चंपारण के एक, पूर्वी चंपारण के छह और सीतामढ़ी के एक हैं।वहीं गोपालगंज में 13 , सिवान में 5 लोगो की मौत ठनका गिरने से हुई है ।
राज्य के अलग अलग जिलों में हुई मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है ।