नवादा में उत्पाद विभाग के जमादार समेत 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले, सभी आइसोलेट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिले में एकबार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। लगातार दूसरे दिन नए केस सामने आए हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें उत्पाद विभाग के एएसआइ भी शामिल हैं। नवादा नगर के नवीन नगर, नारदीगंज रोड गढ़पर, सदर प्रखंड के रूस्तमपुर गांव में एक-एक नया केस मिला है। चारों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दे दी गई है।


एक दिन पहले जिले के काशीचक प्रखंड के भवानी बिगहा और डेढ़गांव में एक-एक केस मिला था। अचानक कोरोना संक्रमण का केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। रैपिड एंटीजन से जांच में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आरटीपीसीआर जांच के लिए चारों के सैंपल एकत्रित कर लिए गए हैं। इसका रिपोर्ट आने के बाद गाइडलाइन के मुताबिक अन्य कार्य किए जाएंगे।


अस्पताल उपाधीक्षक डा. अजय कुमार ने बताया कि चार लोगों में संक्रमण का केस आया है। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है। चारों की स्थिति ठीक है। फिलहाल चारों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।














आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा में उत्पाद विभाग के जमादार समेत 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले, सभी आइसोलेट

error: Content is protected !!