नवादा में शराब ठिकाने पर छापेमारी को जा रही पुलिस टीम पर बालू माफिया का हमला 4 जवान घायल।
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिले में पुलिस और बालू माफिया के बीच भिड़ंत हुई बालू माफिया के हमले में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना हिसुआ थाना इलाके में बुधौल गांव में हुई। दरअसल एसपी द्वारा गठित एंटी लिकर का एक दल टीम गुरुवार 23 अक्टूबर की शाम को 7:00 बजे करीब शराब ठिकानों पर छापेमारी करने थाना इलाके के गांव की ओर गई थी और गांव के पास रास्ते कुछ बालू लदा ट्रैक्टर मिल गया। बिना वैध कागजात चालान के बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया ।
पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से पुलिस टीम पर हमला किया गया। जिसमें एसआई निलेश कुमार, हवलदार रामरतन प्रसाद यादव, सिपाही अनिल कुमार सिंह और वाहन चालक दीपू कुमार जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
हिसुआ थाना में उन लोगों से पूछताछ की जा रही है हिसुआ के थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला कर ग्रामीणों ने बालू लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया है ।इस मामले में कार्रवाई की जा रही है ।जिस टीम पर हमला किया गया वह एंटी लिकर की टीम बताई जा रही है ।बता दें कि सरकार के कड़े तेवर के बाद जिले में बालू के अवैध धंधे वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।लेकिन माफिया है कि पुलिस से भी दो-दो हाथ करने से नहीं चूक रहे है।
Post Views: 109