भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/बहादुरगंज/देवाशीष चटर्जी


हर घर भाजपा अभियान के तर्ज पर बुधवार के दिन बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 हरिजन टोला में नगर भाजयुमो अध्यक्ष विशाल सिन्हा की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक की गई।

बैठक के दौरान भाजयुमो नगर अध्यक्ष विशाल सिन्हा एवम जिला मंत्री कुमार अमित ने आमजनो की समस्या से अवगत हुए एवम आश्वाशन देते हुए कहा कि जल्द ही आमजनों की समस्याओं का निदान किया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुखता से आमजनो के साथ चर्चा की गई एवम संगठन के विस्तार से सम्बंधित मामलों पर भी चर्चा की गई।

नगर महामंत्री गौतम साह ने आमजनो को भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास के कार्यों की जानकारी आमजनो को दी एवम कहा कि प्रत्येक वार्ड से कुछ युवा लड़कों का चयन किया जायगा जिससे कि भारतीय जनता पार्टी को बहुत ही ज्यादा बल मिलेगी।बैठक में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष रूपेश साह, कार्यकर्ता धीरज कुमार,मो आजम,आदर्श कुमार,अनिकेत,गौरव चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

error: Content is protected !!