किशनगंज :सरकारी बस सेवा का विधायक ने किया उद्घाटन, पोठिया वासियों का सफर होगा आसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पोठिया से किशनगंज बस सेवा का शुभारंभ किया

किशनगंज /अब्दुल करीम

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पोठिया प्रखंड से जिला मुख्यालय किशनगंज के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। वर्षों की मांग पूरी होने से पोठिया वासी काफी उत्साहित है। बुधवार को प्रखंड के रामगंज बंगाल सीमा से सटे मदरसा हाट में स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन ने सवारी बस को हरी झंडी दिखाकर किशनगंज के लिए रवाना किया। सरकारी बस सेवा बहाल होने पर लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यहाँ के लोगों को प्राईवेट वाहनों पर ज्यादा निर्भर नही रहना पड़ेगा।मालूम हो कि फिलहाल एक ही बस अप-डाउन चलेगी और आवश्कत्ता एवं यात्रियों को देखते हुए बस की संख्या 6 तक बढ़ाई जाएगी।






सरकारी बस सेवा आमलोगों के लिए बहाल होने से यात्रियों का समय व रुपया का बचत तो होगा ही साथ ही सरकारी बस में बीमा युक्त यात्रा का लाभ भी लोगों को मिलेगा। बता दें कि किशनगंज के कांग्रेसी विधायक इजहारुल हुसैन द्वारा लगातार विधानसभा के सदन में सरकार से राज्य परिवहन बस का परिचालन की मांग लगातार की जा रही थी। इसके अलावे भी विधायक द्वारा इस संबंध में विगत दिनों बिहार सरकार के परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल से किशनगंज विधानसभा अंतर्गत पोठिया प्रखंड मुख्यालय के दामलबाड़ी, पानीसाल, बेलुआ होकर किशनगंज जिला मुख्यालय तक बस परिचालन की मांग की गई थी। जिसे सरकार ने गंभीरता से लेते हुए सरकारी बस सेवा बहाल कर दी है। पोठिया प्रखंड के युवाओं को इससे बेहद फायदा मिलेगा। चूंकि प्रखंड में उच्यस्तरिय शिक्षा व्यवस्था नही रहने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यहाँ के छात्र को जिला मुख्यालय जाने के लिए पहले बंगाल के इस्लामपुर जाकर बस की सेवा लेनी पड़ती है।

लेकिन अब लोग सीधे पोठिया से जिला मुख्यालय किशनगंज पहुँच सकेंगे। दूसरी ओर इससे सरकारी कर्मियों को भी काफी लाभ मिलेगा। किशनगंज से दर्जनों सरकारी शिक्षक, एएनएम, डाटा ऑपरेटर, कर्मचारी जिन्हें प्रतिदिन पोठिया आने-जाने के लिए भी पहले बंगाल के इस्लामपुर जाना पड़ता है फिर वहाँ से पोठिया प्रखंड के विभीन्न पंचायतों के लिए सवारी गाड़ी का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन अब इस तमाम कर्मियों को भी बंगाल का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि सरकारी सुविधाओं का लाभ आमजन को दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्रवासियो को अच्छी बस सेवा देने का उनका प्रयास काफी दिनों से रहा जो आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस रूट पर बस सेवा बहाल की जा सकी है।उद्घाटन के पश्चात विधायक ने स्वयं बस की सवारी भी की । इस मौके पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।











किशनगंज :सरकारी बस सेवा का विधायक ने किया उद्घाटन, पोठिया वासियों का सफर होगा आसान

error: Content is protected !!