क्रिकेटर रोहित शर्मा का दयानंद है जबरा फैंन, भगवान की तरह करता है पूजा

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

देश में क्रिकेट और क्रिकेटरों की लोकप्रियता किसी से छुपी हुई नहीं है ।युवा पीढ़ी क्रिकेटरों को अपना रोल मॉडल समझती है । वही कुछ लोग तो ऐसे है जो क्रिकेटरों को भगवान की तरह समझते है। ऐसे ही एक दीवाने है नवादा जिले के नारदीगंज के रहने वाले दयानंद कुमार जो क्रिकेटर रोहित शर्मा के जबरा फैंन है और उन्हें भगवान की तरह पूजते है ।अब इसे पागलपन कहे या दीवानगी लेकिन यह हकीकत है ।

बीते दिनों दयानंद कुमार तब सुर्खियों में आया था जब वो रांची में होने वाले क्रिकेट मैच देखने के लिए गया था।दयानंद वहां ग्राउंड में घुस गया था जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था ।उसका सपना था कि वो भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से मिले।दयानंद ने कहा कि मैं रोहित शर्मा का फैन हूं। और रोहित शर्मा का रोज पूजा करता हूं। दयानंद कुमार ने अपने घर के अपने रूम में रोहित शर्मा का फोटो लगा रखा है और प्रत्येक दिन उसका पूजा किया करता है ।दयानंद हर दिन रोहित शर्मा की तस्वीर पर धूप अगरबत्ती दिखता है और रोहित की पूजा करता है ।उसका कहना है की वो बस एक बार अपने भगवान से मिलना चाहता है।











आज की अन्य खबरें पढ़ें :









सबसे ज्यादा पड़ गई