उत्तर प्रदेश:इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है -पीएम मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा ।पीएम मोदी ने कहा आजादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरू हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है।

उन्होने कहा डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है ।उन्होंने कहा एयरपोर्ट के निर्माण से टूरिज्म सेक्टर में बढ़ोतरी होगी ।वहीं उन्होंने कहा आजादी के इतनों सालों तक तो उत्तर प्रदेश को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था, कभी जातिवादी के ताने, कभी अपराधी माफिया राजनीति गठजोड़ के ताने, लोगों के यही सवाल थे कि क्या कभी यूपी की सकारात्मक छवि बन पाएगी की नहीं ।






पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारों ने जिस यूपी को अंधकार में रखा, जिसे हमेशा झूठे सपने दिखाए, उसी उत्तर प्रदेश को आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है ।उन्होंने कहा पहले जो सरकारें रही उन्होंने कैसे पश्चिमी यूपी को नजरअंदाज किया। उसका उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है। ये एयरपोर्ट कई सालों तक पिछली सरकारों की खींचतान में उलझा रहा ।उन्होंने कहा दिल्ली में जो सरकार पहले थी, उसने यूपी सरकार को चिट्ठी लिखकर बकायदा कह दिया था कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया।

लेकिन इस डबल इंजन की सरकार ने इस सपने को साकार कर दिया और आज हम इसके साक्षी हैं ।पीएम मोदी ने कहा पहले राजनीतिक लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणाएं होती थीं, लेकिन योजनाएं जमीन पर कैसे उतरेंगी, धन का प्रबंध कैसे होगा, इस पर विचार ही नहीं होता था। इसी वजह से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं होते थे ।उन्होने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि तय समय के अंदर ही प्रोजेक्ट पूरे किए जाएं। देर करने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया है ।पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा यूपी के लोग गवाह हैं देश के लोग गवाह हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में किस तरह की राजनीति हुई है, लेकिन भारत अपनी राह से नहीं हटा, क्योंकि हम नेशनफस्ट के साथ चलते हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

उत्तर प्रदेश:इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है -पीएम मोदी

error: Content is protected !!