केंद्र सरकार CAA कानून को भी ले वापस -डॉ जावेद आजाद 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /अब्दुल करीम 

 किशनगंज लोक सभा सीट से कांग्रेस के सांसद डॉ जावेद आजाद ने आज पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक किए बिना ही कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा कर दी ,इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है ।उन्होने कहा कानून निरस्त करने के लिए पहले कैबिनेट की बैठक होनी चाहिए थी । डॉ आजाद ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा के बाद लोग यह सोच रहे थे कि आंदोलन कर रहे किसान घर वापस लौटेंगे लेकिन पहले उन्होंने जिस तरह से लोगो को 15 लाख देने एवं युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया उसकी वजह से आज उनकी घोषणा पर किसानों को विश्वास नहीं हो रहा है । 






डॉ आजाद ने कहा पीएम मोदी राजा महाराजा की तरह व्यवहार करते है उन्हे यह नहीं भूलना चाहिए कि अब राजतंत्र नहीं बल्कि लोकतंत्र है।उन्होंने कहा कि अफसोस होता है कि पीएम की घोषणा के बावजूद किसान आज भी धरना स्थल पर बैठे है ।साथ ही उनकी संख्या और बढ़ गई है ।वहीं डॉ आजाद ने कहा कि हमारी मांग है कि CAA कानून को भी रद्द किया जाना चाहिए । डॉ आजाद ने कहा की संसद में भी हम लोग CAA कानून को वापस लेने की मांग करेंगे ।वहीं उन्होने किशनगंज में चलाए जा रहे कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर कहा की उनकी अपील है कि अधिक से अधिक लोग कांग्रेस में शामिल हो क्योंकि कांग्रेस को छोड़ कर किसी पार्टी में यह ताकत नहीं है की वो बीजेपी को रोक सके ।इस मौके पर सरफराज खान,नसीम आलम, सफी अनवर, आदर्श कुमार,चिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




केंद्र सरकार CAA कानून को भी ले वापस -डॉ जावेद आजाद 

error: Content is protected !!