किशनगंज :डीएम ने राहत सामग्री वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय परिसर से कोविड-19 महामारी से परिवार के माता/ पिता की मृत्यु से हुए अनाथ बच्चों को राहत सामग्री किट उपलब्ध कराने हेतु राहत सामग्री किट वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।गौरतलब  हो कि समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सौजन्य से कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के अनाथ बच्चों की सेवा हेतु एक माह का राशन सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है ।


 गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी से कई परिवारों में बच्चों के माता-पिता तथा इनमे से किसी एक की मृत्यु हो गई है ।ऐसे परिवारों की सूची को केयर इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा सर्वे के उपरांत अनाथ बच्चों की सूची तैयार की गई है । इन्हें केयर इंडिया के द्वारा राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया जा रहा है । 5 अथवा उससे कम परिवार वाले सदस्यों को एक राहत सामग्री किट तथा 5 से अधिक परिवार वाले सदस्यों को दो राहत सामग्री किट उपलब्ध कराया जा रहा है ।जिले भर में चिन्हित 6(पोठिया छोड़कर) प्रखंडों में 18 लाभुक परिवार के बीच 24 किट का वितरण किया जा रहा है ।






राहत सामग्री किट में  सामग्री निम्नवत हैं:सरसों तेल 2 लीटर ,आटा 5 किलो ,चीनी 2 किलो, चावल 5kg ,मसूर दाल 2KG, चना 2 किलो,  सूजी 2KG, सत्तू 2KG, चुरा 2KG ,सर्फ एक केजी, लाइव बॉय साबुन दो, किचन किंग मसाला दो पॉकेट ,मैरी गोल्ड बिस्कुट एक पॉकेट ,टॉफी एक पॉकेट ।


इस अवसर पर ब्रजेश कुमार अपर समाहर्त्ता,प्रमोद कुमार राम,अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,श्रीनंदन सिविल सर्जन, एसडीसी श्वेताँक लाल, कविप्रिया डीपीओ आईसीडीएस , डॉ प्रोसेनजीत केयर इंडिया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




किशनगंज :डीएम ने राहत सामग्री वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

error: Content is protected !!