सत्य,न्याय और अहिंसा की हुई जीत :- कांग्रेस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

शनिवार को केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि काला कानून को वापस लिए जाने को लेकर नवादा जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान की अध्यक्षता में कांग्रेस जनों ने विजय जुलूस निकालकर मिठाई बांटी और पटाखे छोड़कर जश्न मनाया ।

कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ने कहा की आज उन सात सौ से अधिक किसान परिवारों की कुर्बानी रंग लाई जिनके परिवारजनों ने न्याय के इस संघर्ष में अपनी जान न्योछावर की ।राहुल गांधी किसानों के साथ खड़ा हुए जिसके कारण केंद्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेना पड़ा।




अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के समन्वयक प्रभाकर झा ने कहा की आज सत्य , न्याय और अहिंसा की जीत हुई है और रोजी – रोटी तथा किसानों पर हमला करने की साजिश करने वालों की हार हुई हैं। श्री झा ने केंद्र सरकार से कहा की तीनों कृषि कानून वापस लेने के साथ – साथ प्रधानमंत्री जी अपनी हठधर्मिता और अहंकार को छोड़कर किसान कल्याण की नीतियों को लागू करने के साथ – साथ MSP भी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करें ।

जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष गोरेलाल सिंह ने कहा की केन्द्र सरकार को चाहिए की देश हित में सभी प्रभावित लोगों की सहमति पर बल दे ।पूर्व जिला महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि किसान , खेत मजदूर को याचना नही न्याय और अधिकार केंद्र सरकार दे ।हिसुआ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा की 12 महीने के गांधीवादी आंदोलन का परिणाम है की केन्द्र सरकार को तीनों काला कानून वापस लेना पड़ा । तीनों काला कानून पर केंद्र सरकार को मुंह की खानी पड़ी तथा अन्नदाता की जीत हुई हैं ।वहीं इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















[the_ad id="71031"]

सत्य,न्याय और अहिंसा की हुई जीत :- कांग्रेस

error: Content is protected !!