नवादा:8 वे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी मे जुटा जिला प्रशासन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास 

जिले में 8 वे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।मालूम हो कि 8 वे चरण में नवादा सदर प्रखंड में कुल 15 ग्राम पंचायत में 190 वार्डाें में चुनाव कराया जायेगा ।जिसमें मतदान केन्द्र की कुल संख्या 216,  जिसमें ,सहायक मदान केन्द्र 26 बनाए गए है ।वही कुल  पुरूष मतदाता 87 हजार 816, महिला मतदाता 81 हजार 993, ट्रांसजेंडर 05, कुल 01 लाख 59 हजार 814 है। इस प्रखंड में 15 ग्राम पंचायत मुखिया, 190 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 पंचायत समिति, 02 जिला परिषद, 15 ग्राम कचहरी सरपंच तथा 190 ग्राम कचहरी पंच के पदों का निर्वाचन होना है।




 निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की पदवार संख्या इस प्रकार है:- 

जिला परिषद पद के लिए:- 15 पंचायत में मुखिया पद के लिए 51 पुरूष, 41 महिला, कुल 92, पंचायत समिति पद के लिए 55 पुरूष 75 महिला कुल 130, सरपंच पद के लिए 47 पुरूष 32 महिला कुल 79, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 361 पुरूष 488 महिला कुल 849 एवं ग्राम कचहरी पद के लिए 58 पुरूष 140 महिला कुल 199, रिक्त पद-02कुल 67 पदों के अभ्यर्थियों को निर्विरोध चुना गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पुरूष 02 एवं महिला 03, ग्राम कचहरी पंच के लिए 18 पुरूष एवं 44 महिला सदस्य हैं।उक्त जानकारी डी पी आर ओ नवादा द्वारा दी गई है। 



















[the_ad id="71031"]

नवादा:8 वे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी मे जुटा जिला प्रशासन 

error: Content is protected !!