दिल्ली :सीएम अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों के वापसी का किया स्वागत,कहीं ये बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों को वापस लेने की सरकार के घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इन विवादित कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जान गंवाने वाले किसानों की “शहादत” अमर रहेगी. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि केंद्र ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है.




केजरीवाल ने कहा कि, “आज प्रकाश दिवस पर कितनी बड़ी खुशखबरी मिली. तीनों कानून रद्द. 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन.”

सीएम केजरीवाल ने कहा आज का दिन भारतीय इतिहास में 26 जनवरी और 15 अगस्त की तरह लिखा जाएगा। केंद्र सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना पड़ा और तीनों काले क़ानून वापस लेने पड़े। आज किसानों ने सभी सरकारों को बता दिया कि जनतंत्र में सरकारों को हमेशा जनता की बात सुननी पड़ेगी ।

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी कृषि कानून वापस लेने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने इस आंदोलन की वजह से अपनी जान गंवाई. भाजपा के यही लोग थे जिन्होंने किसानों को आतंकवादी बताया था. सरकार का किसानों के साथ एक साल तक ऐसा व्यवहार करना गलत था.” 




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















दिल्ली :सीएम अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों के वापसी का किया स्वागत,कहीं ये बात

error: Content is protected !!