कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा ,108 साल पहले हुई थी चोरी,काशी में होगी स्थापित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

भारत से सौ साल पहले चुराकर कनाडा ले जाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को आज विधिवत उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से यह मूर्ति बीते दिनों भारत लाई गई थी ।दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात प्रतिमा को उत्तरप्रदेश सरकार को सौंपा गया ।

जहा से सोभा यात्रा निकाल कर प्रतिमा को काशी ले जाया जा रहा है। मालूम हो कि चार दिनों तक रथ यात्रा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ले जाया जाएगा उसके बाद आगामी 15 नवंबर को काशी में प्रतिमा स्थापित की जाएगी ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर भारत भूमि की भावना को सर्वोपरि रखते हुए कनाडा से मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को स्वदेश लाने का सद्कर्म किया है, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा काशी विश्वनाथ धाम में की जाएगी।

श्री रेड्डी ने कहा इस मूर्ति को एक जुलूस में काशी विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा जहां प्राणप्रतिष्ठा का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे मां अन्नपूर्णा देवी की आध्यात्मिक और दिव्य कृपा बहाल हो जाएगी।उन्होंने कहा धन्य है कि मूर्ति को उसके सही स्थान पर वापस लाया गया।साथ ही कहा 1976 से अब तक देवी-देवताओं की 55 मूर्तियों और विरासत की वस्तुओं को वापस लाया जा चुका है।उन्होंने कहा 42 मूर्तियां 2014 से वापस लाई गई हैं ।वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी,अश्विनी चौबे सहित अन्य नेता एवं अधिकारी मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा ,108 साल पहले हुई थी चोरी,काशी में होगी स्थापित

error: Content is protected !!