किशनगंज :बीएसएफ 175वी बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 


सीमा सुरक्षा बल, सेक्टर किशनगंज व उत्तर बंगाल फटियर के अंतर्गत 175 वी वाहिनी (बीएसएफ) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रखवाली के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो की मदद व उनके साथ समन्वय स्थापित करने के लिये अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों को भी बखूबी से निभाया जा रहा है।


इसी कड़ी में आज बीएसएफ की 175 वीं वाहिनी के द्वारा हेमटाबाद थानाअंतर्गत सीमा चौकी भनैल में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीमावर्ती गांव मनैल, मालन, दरीमानपुर, यूजीपुर, बामौर, फरीदपुर, मरजुम एवं बरकतपारा सहित तमाम सीमावर्ती गावों के लगभग 500 जरूरतमंद ग्रामीणों को बीएसएफ एवं सरकारी चिकित्सालय कालियागंज के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा इसीजी / रक्तचाप मापन व अन्य लैब जांच की सुविधाओं के साथ-साथ मुफ्त में दवाएं वितरित की गई।


उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) दिनेश चन्द्र मजूमदार, उपमहानिरीक्षक, क्षेत्रीय मुख्यालय, किशनगंज एवं श्री पाटिल योगेश अशोक राव, आइएस (बीडीओ हेमटाबाद) द्वारा किया गया। इस मौके पर 175 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री रोनाल्ड जवाहर हंसदा, श्री राजेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री के के दास, डिप्टी कमांडेंट तथा बीएसएफ के अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिकों के अलावा ग्राम प्रधान जाकिर हुसैन एवं ग्राम मेंबर मालन के चंचल देव शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद चिकित्सा टीम में डॉ० डी डब्ल्यु भूटिया, सीएमओ (एसजी) 175 वीं वाहिनी, डॉ० छवि गोयल, डीसी एसएमओ, बीएसएफ किशनगंज, डॉ० सुब्रमअनम विस्वास मेडिकल ऑफिसर, कालियागंज हॉस्पिटल द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को दवाइयां वितरित कर उनका चिकित्सकीय मार्गदर्शन किया गया।


बीएसएफ द्वारा आयोजित किये गये इस चिकित्सा शिविर से स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने वाले ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया तथा उन्होंने इस कार्यक्रम की मूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक सेक्टर बीएसएफ किशनगंज ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ द्वारा आने वाले दिनों में भी सीमावर्ती ग्रामीणों के कल्याणार्थ इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज :बीएसएफ 175वी बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन 

error: Content is protected !!