नवादा :विधायक विभा देवी के सौजन्य से छठ घाटों और शहर की करवाई जा रही है साफ-सफाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा विधायक विभा देवी के सौजन्य से नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत 42 वे दिन रविवार को नगर के छठ घाटों की सफाई कराई गई। मिर्जापुर सूर्य मंदिर ,कोंडापुर सूर्य मंदिर ,मंगर बीघा, मोती बीघा ,मस्तान गंज एवं सोमनाथ मंदिर स्थित छठ घाट व तालाब की सफाई पूरी हो चुकी है।

खरना के दिन तक से सभी घाटों के साथ व्रतियों के मुख्य मार्ग की सफाई भी पूरी कर दी जाएगी। अभियान से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता शंभू विश्वकर्मा ने बताया कि विधायक विभा देवी के निर्देश व आर्थिक सहयोग से 2 महीने तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। शहर एवं सदर अस्पताल नवादा स्थित सभी कचरा पॉइंट से कूड़ा कचरा का उठाव कर लिया गया है ।






लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा ट्रॉली से जहां-तहां कूड़ा डंप कर देने के कारण शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है। विभाग का कूड़ा निस्तारण योजना निर्धारित नहीं रहने के कारण ही गंदगी पसरी रहती है। श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से दो दर्जन मजदूर तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन के माध्यम से 1 सप्ताह में ही पूरे शहर के कचरा का उठाव कर लिया।

नगर परिषद के पास 175 सफाई मजदूर हैं फिर भी नगर की स्थिति नारकीय बनी रहती है। विभाग संसाधनों का सदुपयोग करते हुए नगर को स्वच्छ सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखें। सफाई अभियान में नरेश चंद्र शर्मा ,अनिल प्रसाद सिंह, संजय मारुति, तौकीर, शहंशाह ,दिनेश कुमार अकेला ,शशि भूषण शर्मा ,अमित सरकार, लाल केश्वर राय ,भोला यादव, पंकज यादव आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :विधायक विभा देवी के सौजन्य से छठ घाटों और शहर की करवाई जा रही है साफ-सफाई

error: Content is protected !!