दिल्ली :पेगासस जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है ।कोर्ट द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए एक कमिटी का गठन किया गया है ।सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में 3 सदस्यों वाली कमेटी का गठन किया गया है ।गठित कमेटी को 8 सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी ।
बता दे की तीन सदस्यीय समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आर.वी. रवींद्रन करेंगे। अन्य सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे।
सर्वोच्च न्यायालय ने कमेटी का गठन करते हुए कहा है कि इस पर केंद्र द्वारा कोई विशेष खंडन नहीं किया गया, इस प्रकार हमारे पास याचिकाकर्ता की दलीलों को प्रथम दृष्टया स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, हम एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त करते हैं जिसका कार्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा देखा जाएगा।
बता दे की पेगासस मामले को विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले उठाया था और केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के साथ साथ पत्रकार और कई अधिकारियों के फोन टैपिंग का आरोप लगाया था ।विपक्ष द्वारा संसद के पूरे मानसून सत्र में इस मामले को लेकर हंगामा किया गया था ।सरकार ने पूरे मामले को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया था ।अब सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी के जांच पर सबकी नजर है कि कमेटी क्या रिपोर्ट सौंपती है।