नवादा:जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

पंचायतों में होने वाले या हो चुके मतों की गिनती करने के लिए स्थानीय कन्हाई लाल साहू कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है ।इस कालेज केंद्र में पूरे जिला से आने वालेमत पेटियां और ईवीएम जमा किए जा रहे हैं और फिर मतगणना किए जाते हैं. इस मतगनना केंद्र का आज जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा ने निरीक्षण किया ।

सभी काम निर्धारित तरीके से सही ढंग से चल रहे हैं ।आज यहां पंच और सरपंच पदों के लिए डाले गए मतों की गिनती की जाएगी इसके पूर्व कल जिला परिषद मुखिया वार्ड सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों के लिए डाले गए मतों की गिनती का काम किया गया था ।मतगणना में लगभग सभी पदों के लिए मतगणना में अधिकांश पुराने प्रतिनिधियों को मतदाताओं ने खारिज कर दिया और नए चेहरे पर अपना विश्वास जताया 19 मुखिया में से 15 नया चेहरा पर लोगों ने विश्वास जताया है ।जिला परिषद के पुराने अधिकांश सदस्यों को मुंह की खानी पड़ी है।

नवादा:जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!