बीएसएफ अधिकारी आए कोरोना की चपेट में 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


डेस्क /न्यूज लेमनचूस

बंगाल के रायगंज में बीएसएफ अधिकारी के covid 19 से संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आए हैं ।जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद बी एस एफ के एक अधिकारी को रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोविड अस्पताल में स्थान्तरित किया गया।

सूत्रों के अनुसार उक्त अधिकारी चार जून को प्लेन से कोलकाता होते हुए दिल्ली से कालियागंज स्थित अपने घर पहुंचे। कुछ दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के बाद जाच कराने रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया जहां प्राथमिक जाच में उनमें कोरोना का लक्षण मिला है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है ।

बीएसएफ अधिकारी आए कोरोना की चपेट में 

error: Content is protected !!