खोरीबाड़ी :मेरीव्यू चाय बागान इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत मेरीव्यू चाय बागान इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान छोटेलाल उरांव (55) के रूप में हुई है। इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी इफ़्तेकार उल हसन ने बताया कि बीते बुधवार की संध्या मेरीव्यू चाय बागान इलाके में ग्रामीणों द्वारा एक शव को देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना नक्सलबाडी थाने की पुलिस को दी ।

सूचना मिलने पर नक्सलबाडी थाने की पुलिस व वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाडी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर हाथियों का झुंड देखा जाता है और जंगली हाथियों ने ही छोटेलाल उरांव पर हमला किया है। जिस वजह से छोटेलाल की मौत हो गयी है। ऐसी आशंका ग्रामीणों द्वारा व्यक्त की जा रही है। फिलहाल नक्सलबाडी पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में थाना में मामला दर्ज कर गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। नक्सलबाडी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






खोरीबाड़ी :मेरीव्यू चाय बागान इलाके से एक व्यक्ति का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!