किशनगंज : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय नवरात्र का पर्व, उत्तरपल्ली दुर्गा मंदिर सहित जिले भर के मंदिरों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से की जा रही है मां की आराधना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कलश स्थापना के साथ ही आज से 9 दिवसीय नवरात्र प्रारंभ हो गया। नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में माता का दर्शन कर पूजा अर्चना करने में जुटे है ।शहर के उत्तरपाली स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई ।श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते देखे गए।

बता दे कि इस मंदिर में दूर दराज से हर साल भक्त पहुंचते है और भक्तों की मनोकामना यहां पूर्ण होती है ।मंदिर के विद्वान पुरोहित श्री जगरनाथ झा ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन आज कलश स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की गई . उन्होंने कहा माता पार्वती का एक रूप और सती के पुनर्जन्म से जानी जाने वाली देवी मां शैलपुत्री बैल की सवारी करती है. वहीं मां के एक हाथ में कमल का फूल तो दूसरे में त्रिशूल होता है. मां शैलपुत्री के नाम का एक अनोखा मतलब होता है. शैल का मतलब होता है पर्वत और पुत्री का मतलब बेटी होता है. जिसका अर्थ है पर्वत की बेटी।

श्री झा ने बताया कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसमें पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के दिव्य रूपों की उपासना की जाती है। हालांकि इस साल नवरात्र महज 8 दिन तक ही रहेंगे, जो 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को समाप्त हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि शरद ऋतु में पड़ने वाली नवरात्रि को मुख्य नवरात्र माना जाता है ।और इसी के तहत आज लोग किशनगंज के उत्तर पाली सहित जिले भर के  दुर्गा मंदिर में सुबह से ही दर्शन कर रहे हैं । पूजा अर्चना के बीच कोविड गाइड लाइन का भी ख्याल रखा जा रहा है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ 9 दिवसीय नवरात्र का पर्व, उत्तरपल्ली दुर्गा मंदिर सहित जिले भर के मंदिरों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से की जा रही है मां की आराधना

error: Content is protected !!