नवादा :जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए गए निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीना ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पुस्तकालय भवन निर्माण, अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण, विद्युतीकरण आदि के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की ।

डीएम ने कहा की पुस्तकालय के निर्माण के लिए काशीचक ,अकबरपुर, हिसुआ आदि प्रखंडों का चयन किया गया है ।एक पुस्तकालय के निर्माण पर ₹14,50000 की स्वीकृति दी गई है । जिलाधिकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों में पुस्तकालय भवन नहीं बना है वहां कोई भी सरकारी भवन है तो,उसे चयन करें। इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी से ,कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को यथाशीघ्र संपर्क करने का निर्देश दिया। वहीं जिन पंचायतों में अभी लाइब्रेरी के लिए भवन नहीं है, जिलाधिकारी ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक अभियंता संयुक्त प्रतिवेदन दें की कहां-कहां पर पुस्तकालय के लिए जगह उपलब्ध हो गई है ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में स्कूलों की कुल संख्या 1600 है। 208 उच्च विद्यालय में से 98 विद्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में देखें कि वाटर लेयर में क्या परिवर्तन आया है और सहायक अभियंता एक प्रतिवेदन दें स्थानीय लोगों से संपर्क करते हुए। हायर सेकेंडरी के 30 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त हुआ था। दो कमरों के निर्माण पर करीब ₹26लाख राशि प्राप्त हुई थी लेकिन 3 साल में भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
इसके लिए सहायक अभियंता शिक्षा को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में निर्माण अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसका फोटस्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में निर्माण अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसका फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं।कन्हाई लाल उच्च विद्यालय में भी अतिरिक्त 3 वर्ग कक्ष का निर्माण किया जाना था लेकिन सहायक अभियंता और संबंधित प्रधानाध्यापक की लापरवाही से राशि वापस की गई।

वहीं 316 विद्यालयों में से 293 विद्यालयों में विद्युत का कार्य पूर्ण हो चुका है ।‌जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है कि विद्यालयों में ससमय शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन 9:00 से 9:30 बजे तक सभी स्कूलों की स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करें ।

निर्धारित समय के बाद विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
‌आज के बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रखंड शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए गए निर्देश

error: Content is protected !!