देश में जगह जगह चीन की कायराना हरकत से फूटा लोगो का गुस्सा
बिहार /डेस्क
भारतीय सैनिकों के शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ लोग आक्रोशित है।बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में स्थानीय लोगो ने चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला दहन किया और चीन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई ।पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल युवकों ने बताया की चीन ने धोखे से सैनिकों पर हमला किया जिसका करारा जवाब देने की जरूरत है ।मालूम हो की चीनी सेना के कायराना हरकत में बिहार झारखंड के कई जवानों के शहीद होने की खबर है ।
दूसरी तरफ चीन के हरकत को देखते हुए रक्षा मंत्री ने दिल्ली में तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक की। उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की साथ ही सूत्रों की माने तो रक्षा मंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी है सैन्य कार्रवाई के लिए ।
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अमरीकी खुफिया एजेंसी सहित अन्य सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने चीन की धोखेबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया है और चीन के कमांडिंग ऑफिसर सहित 43 जवानों को मार गिराया है ।
देश के पूर्व सैन्य अधिकारी जी डी बक्सी सहित अन्य अधिकारियों ने चीन की धोखेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की बात चीत के दौरान जिस तरह भारतीय सेना पर लाठी डंडे और घातक हथियारों से हमला किया गया उससे लगता है की चीन को सबक सिखाने का समय आ चुका है ।पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी चीन को कड़ा संदेश देने की मांग की है ।