किशनगंज/पोठिया/इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में 16 जून को पोठिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन में मजबूती। आगामी विधानसभा चुनाव की रूप रेखा तथा इच्छुक दावेदारों से आवेदन हेतु। प्रखंड अध्यक्ष मास्टर इनामुलहक की अध्यक्षता में आयोजि बैठक में सभी 22 पंचायतों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि पार्टी एकता में एक जुटता बरकरार रहे।
इस दौरान पार्टी छह कार्यकर्ताओ ने अपनी दावेदारी रखते हुए अध्यक्ष को आवेदन सौंपे है ।
जिसमें दामलबाड़ी पंचायत के देहलबाड़ी निवासी बर्तमान सांसद प्रतिनिधि इजाहरुल हुसैन, पानासी पांचायत के पूर्व सांसद प्रतिनिधि मो0 असलम, नोकट्टा पंचयात से पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजमल,पोठिया बाज़र के मो.आबिद हुसैन सहित छह कार्यकर्ताओ ने दावेदारी सौंपी है। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष मास्टर इनामुलहक ने बताया कीइसके बाद कोर कमिटी की बैठक के बाद छह दावेदारों में से तीन प्रबल दावेदारों की सूची यहाँ से भेजी जयगी।